देहरादून, दिसम्बर 23 -- देहरादून। परिवहन अधिकारियों के वार्ता के बाद शहर में विक्रम वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। सीटिंग क्षमता में चालान और सीज कार्रवाई से खफा विक्रम संचालकों ने पांच दिन से संचालन ठप रखा हुआ था। सोमवार को विक्रम संचालक परिवहन अधिकारियों से मिले। कहा कि सीटिंग क्षमता को लेकर 31 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। तब तक चालान और सीज की कार्रवाई न की जाए। विक्रम जन कल्याण समिति के सचिव संजय अरोड़ा ने बताया कि परिवहन अधिकारियों से वार्ता में सहमति बन गई है। जिसके बाद संचालन शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...