अयोध्या, दिसम्बर 21 -- अयोध्या, संवाददाता। इंजेक्शन की ओवरडोज से महिला की मौत का आरोप लगने के पांच दिन बाद निर्मला हास्पिटल चिकित्सक डा. आर.के. बनौधा मीडिया के सामने आए। सिविल लाइन स्थित एक होटल में रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने महिला की मौत का कारण बीमारी बताया। इंजेक्शन के ओवरडोज से मौत की बात की षडयंत्र कहा। अस्पताल के वायरल पत्र व इंजेक्शन के ओवरडोज को लेकर अपने ईएमओ की बाइट को परिजनों के दबाव का परिणाम बताया। हालांकि परिजनों के दबाव पर इतनी बड़ी बात उनके यहां के चिकित्सक ने कैसे लिखकर दे दी व पुलिस के सामने परिजनों के पूछने पर उनके स्टाफ ने मृतका को इंजेक्शन का ओवरडोज देने की बाइट कैसे दी। इसको लेकर किये गए सवालों का जवाब वह नहीं दे पाए। घटना के दिन से अभी तक उनका पक्ष जानने के किए गये मीडियाकर्मियों का फोन न उठाने के सवाल प...