कौशाम्बी, जुलाई 9 -- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल कला गांव निवासी राजू केसरवानी ने बताया कि उसने स्थानीय बाजार में किराना की दुकान खोल रखी है। गुरुवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर वहां रखा दाल, चीनी, चावल, साबुन समेत करीब 35 हजार रुपये का सामान पार कर दिया था। शुक्रवार की सुबह दुकान का टूटा ताला देख उसके होश उड़ गए। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया। पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...