देवरिया, जनवरी 27 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। सप्ताह में पांच दिन काम की मांग को लेकर जिले भर के बैंककर्मी मंगलवार को हड़ताल पर हैं। इससे बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा। इस दौरान शहर के सुभाष चौक पर बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए। बैंक यूनियनों के समूह संयुक्त मंच(यूएफबीयू) के निर्देश पर पांच दिन कार्य दिवस की मांग को लेकर बैंक कर्मियों ने मंगलवार को बैंकों में कामकाज ठप कर दिया। बैंक में तालाबंदी करने के बाद बैंककर्मी सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सुभाष चौक पर पहुंच गए और प्रदर्शन किया। जिला महामंत्री शिवदेव दुबे ने कहा कि मार्च 2024 में सप्ताह में पांच दिन काम करने और वेतन संशोधन जैसे मांगों को लेकर भारतीय बैंकिंग संघ से समझौता हुआ था। करीब एक साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने हमारी मांग पर कोई सकारात्मक कदम ...