अयोध्या, जनवरी 24 -- अयोध्या। विक्रमादित्य वार्ड के कई इलाकों में पिछले पांच दिनों से नलों से पानी नहीं आया है। सीवर लाइन डालने के कारण परिक्रमा मार्ग पर वाटर सप्लाई टूटी पांच दिनों से पानी नहीं आया है। पार्षद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र मिश्र का कहना है कि धारा रोड पर बाल साक्षरता केन्द्र के पास विद्यालय की पाइप टूटी स्कूल के गेट के सामने टूट गई। विद्यालय के सामने ही मिट्टी का ढेर लगा है। ठेकेदार कोई बात सुनता ही नहीं अपनी मनमानी करता है। भभूती प्रसाद महाविद्यालय, इकरा स्कूल वहां बच्चों का आने जाने का रास्ता बंद, क्योंकि यहां रास्ता खुदा हुआ है जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। 26 जनवरी को विद्यालयों में कार्यक्रम होना है। क्षेत्र में तीन-तीन विद्यालय है। जल निगम द्वारा वाटर सप्लाई डाली गई गुदड़ी बाजार चौराहे से धारा रोड तक धूल से आवागमन दु...