गया, जून 11 -- जिले में किसानों से खरीद किए गए धान से तैयार होने वाले शेष बचे करीब 1 लाख 60 हजार क्विंटल चावल को 15 जून के अंदर हर हाल में एसएफसी के गोदामो में जमा कराना है। इसके लिए डीएम शशांक शुभंकर ने फरमान जारी किया है। शेष पांच दिनों में 1 लाख 60 हजार क्विंटल सीएमआर चावल जमा करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों की टीम प्रखंड स्तर पर दौरा कर रहे हैं। साथ ही पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष व राइस मिलरों के साथ बैठक कर शेष बकाए चावल जमा कराने का प्रयास तेज कर दिया गया है। विभागीय स्तर पर प्रखंडों में कैंप लगाकर बकाए चावल को जमा कराने का प्रयास किया गया है। डीएम के फरमान पर विभागीय टीम सक्रिय है और लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की भी तैयारी में जुटी है। जिले में अभी तक करीब 11 लाख 79 हजार क्विंटल सीएमआर चावल एसएफसी के गोदामों में जमा किया गय...