बोकारो, अक्टूबर 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले में संचालित विभिन्न ब्लड बैंक सदर अस्पताल, रेड क्रास बोकारो, बोकारो जनरल अस्पताल व केएम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रक्त संग्रहण की प्रक्रिया, भंडारण क्षमता, रख-रखाव व्यवस्था, रक्त वितरण प्रणाली व सुरक्षा मानकों का बारीकी से अवलोकन किया। डीसी ने अधिकारियों से रक्त की गुणवत्ता जांच के मानकों, कोल्ड चेन व्यवस्था, रिकॉर्ड प्रबंधन व ब्लड डोनर रजिस्ट्रेशन की अपडेट स्थिति की जानकारी ली। इसी क्रम में रेड क्रास में अव्यवस्था देख तत्काल प्रभाव से डॉ मैथिली को रेड क्रास का प्रभारी प्रतिनियुक्त किया गया। निरीक्षण के बाद डीसी ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह,...