पटना, अक्टूबर 11 -- चुनाव आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित करने के बाद 6 अक्तूबर से पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। पिछले पांच दिनों में राज्य में 8 करोड़ 34 लाख 36 हजार 423 रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई है। राज्य में 3 करोड़ 13 लाख 46 हजार 490 रुपये की कीमत वाले ड्रग्स और नशीले पदार्थ भी जब्त किये गये हैं। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में कार्यरत प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से की जा रही लगातार छापेमारी के दौरान अबतक 2 करोड़ 68 लाख 39 हजार 784 रुपये की कीमती धातु और 36 लाख 29 हजार 482 रुपये नकद जब्त किये गये। प्रवर्तन एजेंसियों के अनुसार, इस दौरान राज्य में 4 करोड़ 41 लाख 34 हजार 442 नि:शुल्क बीज और अन्य वस्तुएं जब्त की गई। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी जिलों में निग...