लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने बुधवार और गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से छापेमारी की कार्रवाई में पांच शराब तस्कर व शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान देसी विदेशी शराब भी बरामद किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि बुधवार को जयनगर लाली पहाड़ी से स्थानीय निवासी अजय कुमार, किऊल रेलवे स्टेशन से मुंगेर जिला के अमारी निवासी अंकित शर्मा को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जयनगर से ही प्रमोद कुमार, बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह से धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जबकि गुरुवार को खगौर गांव से स्थानीय निवासी सुमित कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला से स्थानीय निवासी रामेश्वर मांझी, बड़हिया रेलवे स्टेशन से ज...