चंदौली, जनवरी 20 -- नियामताबाद। अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप से बीते रविवार की देर शाम पांच अंतरराज्यीय तस्करों को 55 हजार रुपए मूल्य की 35 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी है। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के तहत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय और आरपीएफ एएसआई अरविंद कुमार सिंह टीम के साथ लोको कॉलोनी स्थित ओवरब्रिज के पास संदिग्धों की निगरानी कर रहे थे। इसी बीच पांच शराब तस्करों को टीम ने दबोचा। पूछताछ के दौरान पता चला कि तस्कर बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के नगरगामा भगतपुर निवासी सुमन कुमार, नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्...