अलीगढ़, सितम्बर 2 -- अतरौली, संवाददाता। नगर पालिका परिषद की 33 दुकानों को खाली कराने के लिए दी गयी पांच सितंबर की तिथि नजदीक आने के साथ ही पालिका प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गये हैं। ईओ अमिता वरूण ने सभी दुकानदारों को नोटिस रिसीव करा दिए हैं। जिनसे उम्मीद की गयी है कि वह स्वयं पांच सितंबर तक दुकानों को खाली कर दें, अन्यथा पुलिस फोर्स की मदद से दुकानें जबरन खाली करायी जाएंगी। नगर पालिका परिषद की प्रथम तल पर बनी दुकानों को शासन से लेकर हाईकोर्ट तक में नियम विरूद्ध आवंटन माना गया है। कोर्ट की ओर से भी आवंटित सभी दुकानों को पुन: बोली लगाकर उठाने के आदेश कर दिए हैं। मगर एक साल से नगर पालिका के अधिकारियों और दुकानदारों के बीच नूरा कुश्ती चली आ रही थी। यही कारण रहा कि शासन के आदेश के बाद भी दुकानें खाली नहीं हो सकी हैं। शिकायत करने वाले अं...