उरई, दिसम्बर 21 -- उरई। कोहरे ने झांसी कानपुर रेलखंड पर टे्रनों की चाल बुरी तरह से प्रभावित कर दी है। रविवार को अप व डाउन को मिलाकर पांच गाड़ियों के कैंसिल रहने के साथ आधा दर्जन घंटों देर से आई। इससे आने, जाने वाले यात्री परेशान होते रहे। सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन में उन्होंने ट्रेनों का इंतजार किया। रविवार को 16093 लखनऊ एक्सप्रेस करीब एक घंटे, 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस दो घंटे, 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस आधे घंटे लेट रही। सर्दी के साथ कोहरे के कारण टे्रनों की लेटलतीफी यात्रियों को परेशानी रही। प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन पर बैठे यात्री सर्दी में कंपकपाते हुए टे्रनों का इंतजार करते देखे गए। इससे बच्चों से लेकर बड़ों को दिक्कत हुई। दिक्कत उस समय और बढ़ गई, जब 11123 ग्वालियर बरौनी, 07076 स्पेशल गोरखपुर, इंटरसिटी एक्सप्रेस और 09043 मुंबई बांद्र...