धनबाद, मई 27 -- धनबाद मानसून से पूर्व नालियों की साफ सफाई की समीक्षा नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने की। उक्त बैठक में नगर आयुक्त ने पांच जून तक सभी नालियों की शत प्रतिशत सफाई का स्पष्ट निर्देश दिया। साथ ही सभी पांचो अंचलों में क्विक रिस्पांस टीम के गठन का निर्देश दिया। यह टीम जल जमाव से संबंधित शिकायतों का त्वरित कार्रवाई करेगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त, सभी अंचल के संबंधित सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...