सीतामढ़ी, अक्टूबर 27 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले का खुलासा महज पांच घंटे में कर दिया। साथ ही पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बाइक चोरों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के गिर्मिसानी निवासी मो. सद्दाम अंसारी उर्फ कोबरा, बथनाहा थाना के पंचगाछिया वार्ड 14 निवासी रमेश कुमार, मनीष कुमार, बैरहा टोला पंचगाछिया निवासी ध्रुव कुमार, मेहसौल थाना क्षेत्र के कुष्ठ मोहल्ला निवासी जय किशोर साह उर्फ छोटू कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से चोरी की एक-एक बाइक और पांच हजार रुपये बरादम किया गया है। उक्त जानकारी डुमरा थाने पर रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ-वन राजीव कुमार सिंह ने दी उन्होंने बताया कि मेहसौल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित सिटी कार्ट मॉ...