मधेपुरा, जून 14 -- चौसा, निज संवाददाता। विद्युत शक्ति उप केन्द्र चौसा से संचालित होने वाली बिजली आपूर्ति पिछले पांच घंटे तक बाधित रही। शुक्रवार की सुबह छ: बजे बाधित हुई बिजली आपूर्ति ग्यारह बजे किसी तरह बहाल तो हुई। लेकिन रुक-रुक कर बिजली बाधित रहने का शुरू सिलसिला दिन भर जारी रहा। प्रखंड के संपूर्ण इलाके में पिछले पांच से अधिक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगो को इस भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि विद्युत उप शक्ति केन्द्र चौसा टाउन फीडर, फुलौत, भटगामा, अरजपुर, मोरसंडा, पैना, चंदा, घोषई, लौआलगान, कलासन, चिरौरी सहित कई गांव में संचालित होने वाली बिजली आपूर्ति शुक्रवार की सुबह 6 बजे बाधित हो गयी थी। बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद से संबंधित इलाके में भीषण गर्मी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जेई राजीव रंजन ...