लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- लखीमपुर। लखनऊ पीलीभीत रेल प्रखंड पर संचालित ट्रेनें यात्रियों को सर्दी ले मौसम में बेहाल कर रही है। लखीमपुर स्टेशन पर ट्रेन से सफर करने को लगातार यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रेल प्रखंड पर संचालित एकलौती एक्सप्रेस ट्रेन पौने तीन घंटे, वहीं पैसेंजर ट्रेन पांच घंटा लेट आ रही है। ऐसे में कोहरे और सर्दी ली हवा के बीच कंपकंपाते हुए यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को गोरखपुर से चलकर इज्जतनगर जानें वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8.45 की जगह तीन घंटा लेट होकर 11.17 बजे पहुंची। सुबह के समय घर से ट्रेन का सफर करने निकले लोगों को घंटों स्टेशन पर रूक कर सर्दी में इंतजार करना पड़ा। लखनऊ से चलकर पीलीभीत जानें वाली ट्रेन 55086 अपने समय 10.37 की जगह 3.55 बजे लखीमपुर पहुंची। गुरुवार को हालत यह रही कि ...