गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर के खेल जगत के इतिहास में इस बार एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। सीआईएससीई की ओर से जिले में पहली बार पांच खेलों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत रविवार को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में होने वाली फुटबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता से होगी। इसमें आईसीएसई और आईएससी बोर्ड से संबंधित खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। फुटबॉल के साथ क्रिकेट, वॉलीबॉल, थ्रो बॉल और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिससे गोरखपुर में पूरे एक महीने तक खेलों का महाकुंभ सजेगा। फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की टीमें मैदान पर अपना दमखम दिखाएंगी। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, पश्चिम बंगाल, नॉर्थ वेस्ट, नॉर्थ इं...