कटिहार, अगस्त 15 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र गंगा नदी के बाढ़ पानी में डूबने से दो वर्षीय फातिमा खातून का निधन हो गया। राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत सहजा पंचायत के वार्ड संख्या 13 कास्तहाबर गांव में गंगा का बाढ़ पानी चारों तरफ़ प्रवेश कर गया है। घर के बगल में अवस्थित गड्ढे में पैर फिसलने से 2 वर्षीय बच्ची की डूबने से मृत्यु हो गई है। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम एवं किसी तरह का सरकारी लाभ लेने से इन्कार किया। इधर पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतिका के पिता सिराजुल हक ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद खाना खाकर बच्चों के साथ दरवाजे पर खेल रही थी। खेल-खेल में पैर फिसलने से गड्ढे में अवस्थित बाढ़ पानी में डूब गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...