कोडरमा, जून 11 -- चंदवारा। चंदवारा प्रखंड के ग्राम थाम में आयोजित पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रति दिन श्रोताओं ने संगीतमय भागवत महापुराण की अमृतवाणी एवं कृष्ण भजनों को श्रवण कर श्रोता खूब झूमे। कथा वाचक नकुल देव शास्त्री ने कहा भागवत कथा वेदों का सार है। भागवत की कथा सुनने एवं सुनाने से व्यक्ति को इस लोक में सुख शांति समृद्धि एवं मरणोपरांत परलोक में सद्गति प्राप्त होती है। इस अवसर पर सुरेश राना की माता एवं अन्य तीन माताओं का एकादशी उद्यापन भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर राना, सुरेश राणा, संतोष राणा, उमेश राणा, बिनय कुमार राणा, बिनोद शर्मा, प्रदीप साव,लक्ष्मी राणा,अर्चना कुमारी नीतू कुमारी, गोमिया देवी, गीता देवी, कैलाश पंडित, प्रकाश ठाकुर, संदीप गुप्ता, मनोज राणा आदि लो...