बाराबंकी, जनवरी 20 -- बाराबंकी। किसानों को गुणवत्ता युक्त कीटनाशक की विक्री कराने के उद्देश्य से विगत वर्ष दिसंबर तक 136 नमूने भर जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 99 नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गई इसमें पांच कीटनाशक अधोमानक मिले। जिनके विक्रेताओं के खिलाफ वादर दायर किया जाएगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कीटनाशी गुणवत्ता नियंत्रण के तहत बीते वर्ष जिले में 514 दुकानों पर जांच की गई। जिसमें से 136 कीटनाशक नमूने भर कर परीक्षण कराने के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमें से मंगलवार को 99 नमूनों के परीक्षण रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुई। इनमें से जिन पांच नमूनों की रिपोर्ट जांच में अधोमानक मिले हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार कीटनाशक अधिनियम के तहत न्यायालय में वाद दायर किया जायेगा। सभी कीटनाशक फर्मों को कीटनाशक अधिनियम व कीटनाशक निय...