आगरा, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय खेल दिवस पर सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा में पांच किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया। प्रधानाचार्य सिस्टर प्रिंसी एवं सिस्टर लियोनी ने फ्लैग ऑफ किया। स्कूल के खेल शिक्षक पवन सिंह ने बताया दौड़ कक्षा 5 से 10 के विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों के लिए हुई। दौड़ में 300 बच्चों के साथ 70 से ज्यादा अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि मो. इम्तियाज एहसान ने विजेता बच्चों व अभिभावकों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। संचालन सोनिया कपूर के किया। दौड़ पवन सिंह, नीतू सिंह, प्रतिमा सिंह के मार्गदर्शन में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...