एटा, जनवरी 22 -- मान्यता संबंधी मानक पूर्ण न करने पर एक इंटर कालेज और चार हाईस्कूल को मान्यता प्रत्याहरण करने की चेतावनी देते हुए नोटिस दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि मानक पूर्ण न कराये जाने पर विभाग की ओर से संस्तुति कर मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। गुरुवार को डीआईओएस डा.इंद्रजीत सिंह ने बताया है कि जनपद के रामकली कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अवागढ़, ओम जनक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रहलादनगर जलेसर, चंद्रकांता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला पोता, एसके इस्लामियां हायर सेकेण्डरी स्कूल धौलेश्वर एवं वीरांगना अवंतीबाई इंटर कालेज चौथा मील भूपालपुर को मान्यता संबंधी मानक पूर्ण करने के लिए नोटिस जारी किये गये हैं। नोटिस में स्कूल प्रधानाचार्य, प्रबधंकों को 23 जनवरी तक मान्यता संबंधी मानक पूर्ण क...