नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। क्राइम ब्रांच ने दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच करोड़ की कीमत की 1,053 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल हो रही कार भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास से दो संदिग्धों अनस खान और सुधीर कुमार को पकड़ा गया। दोनों आरोपी मोहम्मद फैज के एक सहयोगी को हेरोइन देने जा रहे थे। आरोपी अनस के पास से 527 और सुधीर के कब्जे से 526 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला कि यूपी के बदायूं निवासी अवनीश नामक एक तस्कर से हेरोइन खरीदी गई थी। इसे दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग लोगों तक पहुंचानी थी। अनस खान नेटवर्क में मुख्य कड़ी के रूप में काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...