हाथरस, सितम्बर 20 -- पांच करोड़ की विवेचना जारी,जद में आ रहे कुछ बैंककर्मी -हलवाई ने ओवरड्राफ्ट के जरिए एचडीएफसी बैंक से की पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी -पुलिस ने 14 लाख रुपये बरामद कर मां बेटे दोनों को भेजा जेल हाथरस,कार्यालय संवाददाता। एचडीएफसी बैंक के साथ पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले हलवाई और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की विवेचना की जद में कुछ बैंककर्मी आ रहे है। पुलिस उनके साथ साक्ष्य संकलन कर रही है। शहर के विष्णुपुरी निवासी आकाश पेशे से मिठाई और नाश्ते की दुकान चलाता है। मगर उसने अकेले ही बैंक के साथ धोखाधड़ी की पूरी योजना तैयार कर ली। योजनावृद्ध तरीके से ही उसने खाते खुलवाये। उसके बाद एक एक करके पूरी प्लानिंग से ओवरड्राफ्ट करके पैसा निकालता रहा। उसे लगा कि वह किसी की पकड़ में नहीं आएगा। इसलिए उसन...