हाथरस, सितम्बर 17 -- पांच करोड़ की ठगी करने वाला हलवाई पुलिस ने दबोचा,पांच लाख बरामद -शहर के विष्णुपुरी गली नंबर पांच में है मिठाई की दुकान -बैंक में खाता खुलवाकर ओवरडाफ्ट के जरिए की पांच करोड़ की ठगी -बैंक के कलस्टर हैड के मुकदमा दर्ज कराने के बाद शुरू हुई जांच -कोतवाली सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल -पुलिस ने दो करोड़ रुपये को कराया फ्रिज, बाकी की रिकवरी की कोशिश -शहर की एचडीएफसी मुख्य शाखा में था हलवाई का करंट अकाउंट -अचानक से महंगी बाइक और अपने दोस्तों को कर्ज बांटने के बाद फंसा हलवाई हाथरस, कार्यालय संवाददाता। एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाकर पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले हलवाई को मंगलवार को पुलिस ने दबोच लिया। उससे पांच लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। प्रथमदृष्टया इस मामले में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी की भूमिका संदि...