समस्तीपुर, जनवरी 13 -- कल्याणपुर। विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल समस्तीपुर के निर्देश पर विद्युत चोरी की रोकथाम के लिये विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जेई कुणाल कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के रामपुरा गांव के वार्ड 13 में सतीश कुमार की पत्नी पुष्पा देवी के घरेलू परिसर में जांच में पाया गया कि बकाया राशि 45456 रुपया बकाया रहने पर जनवरी 2025 में विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था। बावजूद इनके द्वारा घरेलू परिसर के निकट से गुजर रही लाइन से अवैध तरीके से टोका फंसा कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। इससे विद्युत विभाग को 9104 रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है। वहीं रामाशीष ठाकुर के पुत्र ऋषि कुमार के घरेलू परिसर में मीटर को बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। फुलहारा गांव के कमलेश ठाकुर के पुत्र रोशन कुमार के यहां...