छपरा, अक्टूबर 21 -- छपरा, हमारे संवाददाता।जिले में अपहरण और लूट की बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबू के औसैया मैदान में नेटवर्क पट्टी के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पियरपुरवा , मढौरा के प्रमोद कुमार महतो और सूरज कुमार,पटेढ़ी, म...