बरेली, जनवरी 14 -- फरीदपुर, संवाददाता। लाइसेंस की समयावधि समाप्त होने के बाद चलाई जा रही पांच्यजंय प्लाईवुड फैक्ट्री पर वन विभाग की टीम ने छापामारी की। फैक्ट्री प्रबंधन टीम को अभिलेख नहीं दिखा सका। वन विभाग के रेंजर ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम पांच्यजंय प्लाईवुड फैक्ट्री को सील करने की तैयारी कर रही है। बरेली के डॉक्टर्स कॉलोनी निवासी रुचि नेमानी की फरीदपुर के भगवानपुर गांव में पांच्यजंय प्लाईवुड फैक्ट्री है। प्रभागीय वन अधिकारी दीक्षा भंडारी को सूचना मिली की फैक्ट्री के लाइसेंस की समयावधि खत्म हो गई है। इसके बाद भी मानक से अधिक मशीनों को लगाकर इसे चलाया जा रहा है। डीएफओ के निर्देश पर बुधवार को उपप्रभागीय अधिकारी विमल भारद्वाज,संजीव जौहरी,क्षेत्रीय वन अधिकारी ऋषि ठाकुर,वन दरोगा लोकेंद्र प्रताप सिंह,विक्रम चौधरी,...