बरेली, जनवरी 14 -- आंवला संवाददाता। रामनगर (अहिछत्र) की गौरवशाली विरासत को नई पहचान दिलाने के लिए इस वर्ष भी 'पांचाल महोत्सव' का भव्य आयोजन किया जाएगा। शनिवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में प्रेसवार्ता में आरएसएस जिला कार्यवाह अभिमन्यु कुमार और मझगवां ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह ने महोत्सव की रूपरेखा बताई। आरएसएस जिला कार्यवाह ने बताया कि पिछले वर्ष संघ प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र के मार्गदर्शन में शुरू हुआ यह महोत्सव अब क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। आयोजन स्थल पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके। वार्ता में जिला प्रचारक अनुज पार्थ, रोहित सिंह, उषा सतीजा, वेद प्रकाश यादव, मीना मौर्य, विपिन सिंह, अंकुर अग्रवाल, गवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद...