फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 25 -- फर्रुखाबाद , संवाददाता पांचालघाट पर माघ माह में कल्पवास करने के लिए साधु संतों का तेजी से आना शुरू हो गया है। गंगा किनारे पांडाल के साथ राउटियां तैयार कर क्षेत्र बनाए जा रहे हैं। रेतीले रास्तों से गंगा भक्तों को निकलने में अभी बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जमीन ठीक से समतल न होने से श्रद्धालुओं के वाहन भी फंस रहे हैं। कहीं फूस की राउटी तैयार हो रही है तो कहीं टेंट लगाकर क्षेत्र बनाया जा रहा है। भक्तगण आसानी से अपने गुरू के क्षेत्र में पहुंच सकें इसको लेकर निशान भी लगाए जा रहे हैं। जिससे कि भक्त आसानी से संतों के बीच पहुंच सकें। एक सैकड़ा से अधिक संत माघ मेले में पहुंच चुके है। कल्पवासी अपने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है। मेले में आए महंत सोमवार पूरी बताते हैं कि वह करीब 35 वर्षो से यहां कल्पवास को आ रह...