प्रयागराज, जून 2 -- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार रविवार को पांचवें दिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर बेमियादी धरने पर बैठे रहे। सरकार की उपेक्षा से नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को सभी कोचिंगों और लाइब्रेरी से बंद करने का आह्वान करते हुए महाधरने का ऐलान किया है। धरने की अगुवाई कर रहे रजत सिंह का कहना है कि कि सात वर्षों से भर्ती नहीं आई है और हर साल डीएलएड प्रशिक्षण करवाया जाता है। इसका नतीजा है कि हर वर्ष 2.35 लाख छात्र प्रशिक्षण तो लेते हैं लेकिन प्रशिक्षण के बाद उनके सामने रोजगार का कोई विकल्प नहीं होता। धरने में शामिल अभिषेक तिवारी, विशु यादव, मनोज यादव, रोहित तिवारी, नीरज सिंह, राहुल वर्मा, मुकेश यादव, यश चौधरी, लवकुश मौर्या, नीतीश कुमार, दीपक आदि का कहना है कि अगर सरकार शीघ्र नई शिक्षक...