नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति की बुधवार को बैठक हुई। इसमें निगम के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न योजनाओं व सुधारात्मक कदमों पर चर्चा की। इसकी अध्यक्षता योगेश वर्मा ने की। समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पांचवीं कक्षा के प्रतिभावान छात्रों की वार्षिक सूची तैयार की जाएगी, जो शिक्षा, खेल, संगीत व अन्य किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहन देना है। बैठक में जानकारी दी गई कि निगम के विद्यालयों ने पहली बार पुस्तक मेले में भाग लिया है। 'स्कूल चलो अभियान' की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए बताया कि आठ जनवरी से अब तक किए सर्वेक्षण में 3008 ऐसे बच्चे चिह्नित किए हैं, जो अभी तक विद्यालय में नामांकित नहीं हैं।

हिंदी...