पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- बीसलपुर। बीसलपुर के गांव रसयाखानपुर में जैसे ही चार लोगों की बुखार से मौत की सूचना आला अफसरों को मिली वैसे ही अधिकारी गांव की ओर दौड़ने लगे। आनन फानन में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुखार से पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की। बीसलपुर के गांव रसयाखानपुर में फैले बुखार के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 30 से अधिक ग्रामीणों के ब्लड का सैंपुल लेकर जांच की, लेकिन किसी को डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। डा. ललिता रस्तोगी ने बताया कि साधारण बुखार से पीड़ित मरीजों को दवाईयां वितरित की गयी हैं। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. लेखराज गंगवार ने बताया कि गांव में लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...