बरेली, जनवरी 24 -- बहेड़ी, संवाददाता। सड़क पर बना गड्ढा युवक के लिए काल बन गया। ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में जाने से उस पर बैठा युवक गिरकर ट्राली से कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रामपुर जिले के थाना खजुरिया के गांव पनवड़िया का शंकर लाल पुत्र होरी लाल अपने ही गांव के थान सिंह पुत्र बुद्धसेन के साथ ट्रैक्टर से अपने गांव से यहां कताई मिल रोड पर गांव हरहरपुर में बजरी उतारने जा रहा था। सुकटिया गांव पहुंचने पर खलुआ पुल के पास ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में जाने पर ट्रैक्टर पर बैठा शंकरलाल ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रॉली के पहिये उस पर चढ़ गए। जिससे वह कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुर्घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई सुरेश गंगवार ने दर्ज कराई है...