रिषिकेष, दिसम्बर 31 -- पहाड़ में भालूओं का आतंक अभी थमा नहीं है कि मैदानी क्षेत्र खदरी में भालू की धमक से ग्रामीणों में दशहत है। गांव के आबादी क्षेत्र में रात में भालू के धमकने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की ऋषिकेश रेंज को दी है। इसके बाद न सिर्फ खदरी बल्कि आसपास के गांवों में भी वनकर्मियों ने गश्त बढ़ा दी है। खदरी खड़कमाफ ग्राम पंचायत स्थित गुलजार फार्म बीते मंगलवार रात भालू पहुंचा। वह गांव की गलियों में घूमता हुआ जंगल की ओर चला गया। सीसीटीवी कैमरों में भालू की तस्वीरें कैद होने के बाद ग्रामीणों का इसका पता चला तो वे खौफजदा हो गए। उन्होंने रेंज के वनकर्मियों को इसकी सूचना दी। बुधवार सुबह वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने भालू के पदचिह्नों और दीवार से कूदने के दौरान पड़ी खरोंचों क...