लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी शीतलहर जैसी स्थिति बनी रही। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दीं। दिन का तापमान जरूर बढ़ा लेकिन गलन से राहत नहीं मिली। शाम चार बजे के बाद अचानक सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। सोमवार और मंगलवार को कोहरा बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक एक विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण पहाड़ों में बर्फबारी अधिक हो रही है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी बनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि क्रिसमस तक बेहद सर्द मौसम बना रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री रिकॉर्ड गिया गया, जो कि सामान्य से 4.1 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री रहा, यह समान्य से 2 डिग्री अधिक बताया गया है। हवा में नमी क...