गंगापार, दिसम्बर 26 -- सर्दी इम्तिहान लेने लगी है। गलन-शीतलहर के प्रकोप से यमुनापार इलाका जाड़े में जकड़ा रहा। दिन में खिली धूप ने राहत दी। किन्तु शाम होने पहले ही मौसम के झटके से काया ठिठुर उठी। शुक्रवार को सर्द हवाएं भी सितम ढाती दिखीं। अधिकतम 22.3 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार की रात बेहद ठंडी थी। हालांकि सिटी में कोहरा जल्द छंट गया। पर, ग्रामीण कहीं-कहीं इसकी विजीविलीटी इतनी कम थी कि वाहन चालकों को दिक्कतें हुईं। खासतौर से हाईवे पर बस, ट्रक व अन्य बड़े वाहनों के चालकों ने रुकना ही मुनासिब समझा। रीवा और बांदा हाईवे पर वाहन लाइट्स ऑन कर खड़े रहे। जिससे बाहर से जसरा मंडी में आने वाली सब्जियां देरी से पहुंची। 11.30 बजे से चटख धूप खिलने लगी। लेकिन, पूरब, पश्चिम उत्तर दिशाओं से चल रही हवाएं परेशानी का सबब बनी रहीं। दोपहर 3.30 बजे तक धूप असरदार र...