पलामू, सितम्बर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के देर शाम में मूसलाधार बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिली है परंतु नगर निगम क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला के दर्जनों घर में बारिश का पानी घुस गया है। लोगों के घरों से बहते हुए पानी सड़क और नालों में बह रही है। लोगों के समक्ष एक बड़ी संकट उत्पन्न हो गई है। सामान बिखर पड़े है। मोहल्ला निवासी वारिस आलम ने बताया कि स्थिति गंभीर है। लगातार हो रही बारिश से घर में पानी घुस गया है। रात गुजारना मुश्किल है। बहुत सारे सामान बर्बाद हो रहे है। पूरे मोहल्ला को स्थाई समाधान की नितांत आवश्यकता है। नगरनिगम के स्वच्छता और सफाई के नोडल अधिकारी एमडी शाहिद हसन ने बताया कि पहाड़ी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए वरीय अधिकारियों को प्रोजेक्ट भेजा गया है। वर्तमान स्थितियों को दुरुस्त करने...