दुमका, अगस्त 26 -- दुमका। काठीकुंड थाना क्षेत्र में सोमवार की रात पांच युवकों ने पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मंगलवार की दोपहर को पुलिस ने पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि युवती अपने दोस्त के साथ रात करीब 12 बजे बाइक से काठीकुंड की ओर आ रही थी। तभी एक निजी होटल के समीप पांच लड़कों ने दोनों को रोक लिया। लड़कों ने पहले युवती के दोस्त की पिटाई की और युवती को एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया। मंगलवार की सुबह जानकारी मिलने पर काठीकुंड थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। युवती का बयान लेने के बाद पुलिस ने दोपहर में दबिश देकर पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। आरोप...