मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पहाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम शहीद के नाम पर करने की विंध्य कायस्थ परिवार ने मांग किया। स्वतंत्रता संग्राम के असहयोग आंदोलन में जिले के एक मात्र शहीद नरेश चन्द्र श्रीवास्तव के 100वीं जयंती के एक दिन पूर्व विंध्य कायस्थ परिवार ने तीन सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा। सदस्यों ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के असहयोग आंदोलन में जनपद के एक मात्र शहीद नरेश चन्द्र श्रीवास्तव थे जिन्होंने अपने साथियों के साथ दिल्ली हावड़ा मार्ग पर स्थित पहाड़ा रेलवे स्टेशन को फूंक दिया था। इस योजना में अपने साथियों के साथ स्टेशन को आग लगा दिया था। आग लगने के दौरान उनके साथी छवीनाथ स्टेशन के अंदर ही फंस गये थे, उन्हें बचाने के लिए वह आग में कूद गए। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गये और शहीद हो गए थे। ऐसे क्रांतिकारी के नाम से पहाड़ा...