जमशेदपुर, जनवरी 3 -- शहर और आसपास के लोकप्रिय पिकनिक स्थलों पर अब सैर सपाटा करना आसान नहीं रहा। पिकनिक के मौसम में पहाड़भांगा और घोड़ाबांधा जैसे इलाकों में घूमने जाने वालों को अब पैसे चुकाने होंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के प्रवेश को लेकर नए नियम लागू कर दिए गए हैं, जिससे शहरवासियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। वहां जाने वाले लोग शुल्क वसूली को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि अचानक और किसके आदेश से शुल्क वसूली की जा रही है, यह समझ से परे है। फरवरी के अंत तक ही पहाड़भांगा की हरियाली का आनंद पहाड़भांगा क्षेत्र की प्राकृतिक हरियाली और सुकून भरा माहौल हर साल बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करता है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि फरवरी के अंत तक ही पर्यटकों को यहां आने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद बाहरी लोगों के...