मोतिहारी, जुलाई 14 -- पहाड़पुर। साइबर थाना करनाल (हरियाणा) के कांड में पहाड़पुर पुलिस व करनाल पुलिस ने थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव से दो साईबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य के साइबर थाना करनाल में करीब दो लाख रुपये के फ्रॉड करने के मामले में दर्ज मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को पहाड़पुर पहुंची हरियाणा पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस टिकुलिया गांव में छापेमारी करअरुण कुमार व गोपीचंद कुमार को गिरफ्तार कर दोनों को ट्रांजिट रिमांड के लिए शनिवार को कोर्ट भेज दिया गया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...