लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- ग्राम पंचायत पहाड़पुर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में महज 10 घंटे ही बिजली दी जा रही है, वह भी अधिकतर दिन के समय। रात में अंधेरा रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जब उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क किया तो कर्मचारियों ने सीडीओ से बात करने की सलाह दी। लेकिन जब सीडीओ के नंबर पर संपर्क किया गया तो फोन लगातार बंद मिला। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी सीधे तौर पर उपभोक्ताओं से बात नहीं करते, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। पहाड़पुर निवासी पवन कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा कर रखा है, उन्हें भी नियमित आपूर्ति नहीं मिल रही है, वहीं जिनके बिल ...