सीवान, अगस्त 28 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के पहाड़पुर शिव मंदिर महावीरी मेला आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हो गया। युवकों ने जय श्रीराम के नारे से माहौल भक्तिमय था। इधर, युवाओं ने करतब दिखाया। अखाड़ा पहाड़पुर गांव से निकाली। अखाड़ा पहाड़पुर बाजार से होकर प्रशासन की देख - रेख में शिवमन्दिर परिसर के पास सम्पन्न हुआ। इधर, अखाड़ा धारियों ने भी युवकों को शान्ति पूर्वक मेला सम्पन्न कराने की हिदायत दे रखी थी। इधर, प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखे। अखाड़े के साथ मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चौक - चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा मंदिर परिसर में भी महिला पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इधर, थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मेला का जायजा लेते नजर आ...