बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- पहल : मशरूम ग्राम के रूप में विकसित होगा बिंद जिले में ड्रैगन फ्रूट और मोती की खेती को भी मिलेगा बढ़ावा अनुदान पर मिलेगी मशरूम किट, खेती करने के गुर बताये जाएंगे फोटो मशरूम : मशरूम की खेती। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। कृषि को लाभकारी बनाने और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने के लिए कई नयी पहल की जा रही है। जिले में पहली बार बिंद को 'मशरूम ग्राम के तौर पर विकसित किया जाएगा। इतना ही नहीं जिले में ड्रैगन फ्रूट और मोती की खेती को भी बढ़ावा मिलेगा। अच्छी बात यह कि किसानों को खेती शुरू करने पहले विभिन्न प्रदेशों में भेजकर प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। ताकि, कम लागत में बेहतर उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमा सकें। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार बताते हैं कि बिंद के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी नंदलाल कुमार को किसानों से म...