दरभंगा, सितम्बर 28 -- दरभंगा। कुत्ते के काटने से रेबीज का खतरा टालने के लिए शनिवार को डीएमसीएच के पीएसएम विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। एंटी रेबीज वैक्सीन का समुचित डोज सुनिश्चित कराने के लिए अब मरीजों को उनके मोबाइल फोन पर मैसेज (एसएमएस) भेजा जाएगा। एसएमएस प्राप्त होने से वे समय पर आकर वैक्सीन का डोज लेना सुनिश्चित कर सकेंगे। विश्व रेबीज दिवस पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा, अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी, उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार व विभागाध्यक्ष डॉ. पीके लाल ने संयुक्त रूप से मरीजों को मिलने वाली नई सुविधा का उद्घाटन किया। इसके तहत रेबीज टीकाकरण एसएमएस रिमाइंडर सुविधा के अंतर्गत मरीज को टीकाकरण की तिथि से एक दिन पहले संदेश भेजा जाएगा। डिजिटल पेशेंट रजिस्टर लागू किया गया, जिसमें मरीजों का विवरण ऑनलाइन सुरक्षित रहेगा ...