बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पहल : नालंदा में अब क्लस्टर बनाकर समेकित कृषि को मिलेगी उड़ान 5 प्रखंडों में बनाये गये 6 क्लस्टर, 300 किसानों की आमदनी होगी दोगुनी खेती के साथ मशरूम, मुर्गी, बत्तख, बकरी और मछली जीरा पालन का मिलेगा मौका हर किसान को मोटे अनाज की खेती करना अनिवार्य, विभाग देगा उत्तम क्वालिटी का बीज खेती को अपनाने के लिए प्रत्येक किसान को दी जाएगी 30 हजार की आर्थिक सहायता फोटो समेकित कृषि : जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में किसानों को समेकित कृषि का प्रशिक्षण देते डीएओ डॉ. नितेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। केंद्र सरकार की रेनफेड एरिया डेवलपमेंट (आरएडी) योजना नालंदा की खेती-किसानी की तस्वीर बदलेगी। अब यहां के किसान सिर्फ पारंपरिक खेती पर निर्भर नहीं रहेंगे, बल्कि समेकित कृषि के जरिए अपनी आ...