बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पहल : ग्रामीण क्षेत्र की नल-जल बोरिंग और चापाकलों के पानी की होगी जांच पानी के प्रदूषित तत्वों की पहचान कर लोगों को बीमारियों से बचाना लक्ष्य मार्च तक हर चापाकल और नल-जल के पाची की कुंडली खंगालेगा विभाग जल जांच प्रयोगशाला और ट्रेंड ऑपरेटरों को पानी की जांच की जिम्मेवारी फोटो जल : जिला जल जांच प्रयोगशाला में पानी के नमूनों की जांच करते कमेष्टि देवेशचन्द्र व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। क्या आप जो पानी पी रहे हैं, वह शुद्ध है? इसकी हकीकत जानने के लिए पीएचईडी ने कमर कस ली है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजना की बोरिंग और सरकारी चापाकलों के पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। विभाग ने मार्च तक सभी जल स्रोतों की जांच पूरी करने का लक्ष्य रखा है। खास बात ...