सिद्धार्थ, जून 14 -- सिद्धार्थनगर, संतोष श्रीवास्तव। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का बजट अब सरकार ने बढ़ा दिया है। अब तक 51 हजार रुपये प्रति जोड़ा खर्च किया जाता था अब इसको बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। बजट बढ़ाने के साथ ही उपहार की सामग्री बढ़ा दी गई हैं वहीं कन्या के खाते में भी अब 60 हजार रुपये की धनराशि डीबीटी से भेजी जाएगी। उपहार सामग्री की संख्या बढ़ाने के साथ ही कन्या को चांदी की पायल और चांदी की बिछिया भी देनी होगी। जिस दुकान से यह खरीदी जाएंगी उससे गुणवत्ता का प्रमाणपत्र भी लेना होगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर नया शासनादेश जारी कर दिया गया है। योजना में पहले जिले में 1132 बेटियों के हाथ पीले करने का लक्ष्य हुआ करता था, पर अब 566 बेटियों के ही हाथ पीले हो सकेंगे। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने लक्ष्य पूर्ति के लि...