वाशिंगटन, जनवरी 24 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक बार फिर अपने पड़ोसी देश कनाडा के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कनाडा सरकार पर आरोप लगाया कि वह ग्रीनलैंड के ऊपर प्रस्तावित विशाल मिसाइल रक्षा प्रणाली का विरोध कर रही है, जबकि यह प्रणाली कनाडा की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।'गोल्डन डोम' विवाद क्या है? ट्रंप प्रशासन ग्रीनलैंड के ऊपर एक विशाल मिसाइल डिफेंस शील्ड बनाना चाहता है, जिसे उन्होंने 'द गोल्डन डोम' नाम दिया है। ट्रंप का कहना है कि यह सिस्टम अमेरिका के साथ-साथ कनाडा की भी रक्षा करेगा। ट्रंप ने आरोप लगाया कि ओटावा (कनाडा सरकार) इस योजना के खिलाफ है। ट्रंप ने लिखा- कनाडा 'गोल्डन डोम' के खिलाफ है, जबकि उन्होंने चीन के साथ व्यापार करने के पक्ष में मतदान किय...